जोकीहाट. थाना के अनि गोविन्द राम व सशस्त्र बल के जवानों ने जानलेवा हमला के आरोपित मो सलाउद्दीन, पिता स्व करीम, सिसौना वार्ड संख्या 11, नगर पंचायत व थाना जोकीहाट गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय को सौंप दिया. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सलाउद्दीन पर तीन अन्य कांड जोकीहाट थाना में लंबित है. वह लोगों के साथ लगातार आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की घटनाओं को अंजाम देता था. एक सप्ताह पहले ही वह सिसौना निवासी सोहिल पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें सोहिल की पत्नी रूकैया , वार्ड संख्या11 , सिसौना ने पति पर जानलेवा हमला के मामले में जोकीहाट थाना कांड संख्या 240/25 दर्ज करवाई थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 19 जुलाई को रूकैया पति व बच्चों के साथ अपने घर सिसौना चारपहिया वाहन से जा रही थी. पुरानी रंजिश को लेकर सलाउद्दीन, मोसब्बिर व सुभान सभी वार्ड नंबर ग्यारह, सिसौना, थाना जोकीहाट ने सिसौना फुलवारी के निकट सोहिल को गाड़ी रोकने का इशारा किया. जैसे ही सोहिल गाड़ी स्लो किया सभी आरोपी गाड़ी पर पत्थर फेंकने लगा. सीसा तोड़कर एक पत्थर सोहिल के सर पर लगा. जिससे गाड़ी असंतुलित होकर गड्ढे में घूस गया. इस बीच मुसब्बिर गाड़ी चला रहे सोहिल को गाड़ी से खींच कर बाहर निकाला. सलाउद्दीन पकडकर रखा और जान मारने की नीयत से मुसब्बिर महिला के पति सोहिल के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. जिससे सोहिल खून से लथपथ बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. पति की बेरहमी से पिटाई देखकर पत्नी रूकैया ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की. लेकिन आरोपियों ने रूकैया व उनके बच्चों को भी मारपीट किया. हो हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल सोहिल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां माथे की आठ टांके से सिलाई की गयी. अभी भी इलाज जारी है. मामले का अनुसंधान थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने अनि गोविंद राम को देते हुए अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. सब इंस्पेक्टर गोविंद राम ने घटना की छानबीन के बाद आरोपी सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि उन्हें रिहा कराने का कुछ लोगों ने बहुत कोशिश की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी. गोविन्द राम ने बताया कि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी. सलाउद्दीन की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा है.
संबंधित खबर
और खबरें