लूट मामले में का आरोपित गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

By PRAPHULL BHARTI | May 17, 2025 8:29 PM
an image

40- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग पर कमलपुर आदर्श मध्य विद्यालय व पेट्रोल पंप के बीच बीते नौ मई की दोपहर दो अज्ञात अपराधियों ने गीतवास वार्ड संख्या सात निवासी एसबीआइ सीएसपी संचालक परवेज आलम की गोली मारकर 01 लाख 10 रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूचना के आधार पर एक अप्राथमिकी अभियुक्त रविंद्र कुमार (27) रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा नवटोलिया निवासी को गिरफ्तार किया. रविंद्र की निशानदेही पर लूट की राशि का हिस्सा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी. छापेमारी टीम में रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन, दारोगा कनकलता कुमारी, पूजा शर्मा, चंदन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त हांसा नवटोलिया वार्ड संख्या चार निवासी रविंद्र कुमार के घर से लूट की 14500 रुपये, दो मोबाइल व एक हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद किया है. थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूट मामले में गिरफ्तार आरोपी को जरूरी कार्रवाई के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version