फारबिसगंज. जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12487 के जेनरल बॉगी में सफर कर रहे एक वृद्ध व उनके पुत्र को उसी ट्रेन से सफर कर रहे कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. नरपतगंज थाना क्षेत्र के पुलहा गांव निवासी 60 वर्षीय मो सज्जाद पिता मो हुसैनी व उनका पुत्र 35 वर्षीय मो तामजिद सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर सामान्य श्रेणी का टिकट ले रहे थे. इसी क्रम में पंक्ति में टिकट के लिए खड़े व्यक्ति से पहले टिकट लेने के सवाल पर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि जब उक्त बीमार वृद्ध अपने पुत्र के साथ टिकट लेकर सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य बॉगी में जा कर बैठे कि पीछे पंक्ति में टिकट के लिए खड़ा व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के साथ मिल कर उनके साथ मारपीट करने लगे. बीमार वृद्ध व उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने किसी प्रकार भीड़ से उक्त व्यक्ति को बचा कर आरपीएफ कार्यालय में लाया. गंभीर रूप से घायल वृद्ध व उनके पुत्र को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. सूचना मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह सदल बल रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में किया. आरोपित युवक को जीआरपी थाना जोगबनी लाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें