तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से कुचलकर बुजुर्ग की मौत

अररिया-पूर्णिया मार्ग पर हुआ यह हादसा

By PRAPHULL BHARTI | July 24, 2025 8:07 PM
an image

अररिया. अररिया-पूर्णिया मार्ग एनएच 57 स्थित लहटोरा के समीप गुरुवार को एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. दुर्घटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार बुजुर्ग हरीलाल राम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान लहटोरा गांव निवासी हरीलाल राम के रूप में हुई है. जो अपनी बेटी के घर कुसियारगांव जा रहे थे. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि हरीलाल राम साइकिल से एनएच 57 पर जा रहे थे. तभी एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गये व यातायात थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते हीं पुलिस टीम मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. यातायात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर फरार स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयानों के आधार पर अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है. इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर बढ़ते हादसों पर चिंता जताते हुए एनएच 57 पर गति नियंत्रण व दुर्घटना संबंधित सुरक्षा उपायों की मांग की है. यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही व अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहनों से बढ़ रहे जान के खतरे को फिर से उजागर करती है. पुलिस ने लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.10

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version