बाइक की ठोकर से महिला की गयी जान

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 17, 2025 8:42 PM
an image

33- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा थाना क्षेत्र के गोलहा गांव में शनिवार सुबह तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला सड़क पार कर रही थी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी व स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. घटना सुबह करीब 7 बजे की है जब गोलहा वार्ड संख्या 12 निवासी 54 वर्षीय फुलिया देवी पति जनार्दन यादव राशन लेने के लिए घर से निकली. जैसे ही वह सड़क पार कर रही थी उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला कुछ मीटर दूर जा गिरीं व उनके सिर में गंभीर चोट लगी. इस मौके पर हीं उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े व घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी. वहीं हादसे के बाद बाइक सवार युवक मौके से भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना भरगामा थाना को दी. सूचना मिलते हीं भरगामा थाना से एसआई रविंद्र कुमार, एसआई रूपा कुमारी, एसआई अखिलेश कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है.

ट्रैक्टर से दबकर किशोरी की मौत

34-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version