एनएफ रेलवे के फारबिसगंज-अररिया रेल खंड के कटहारा ढोलबज्ज़ा के समीप पर हुआ हादसा फारबिसगंज एनएफ रेलवे के फारबिसगंज-अररिया रेल खंड के कटहारा ढोलबज्ज़ा के समीप किलोमीटर 90 से 91 के बीच मंगलवार के सुबह ट्रेन के चपेट में आने से लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि कटिहार से जोगबनी जा रही डेमू यात्री ट्रेन संख्या 75757 के चपेट में आने से कटहारा ढोलबज्ज़ा के समीप किलोमीटर 90 से 91 के बीच 35 वर्षीय एक अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने आरपीएफ को सूचना दिया. रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के प्रभारी सअनि दिलीप मजूमदार व आरपीएफ जवान पुष्कर कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल उक्त अज्ञात महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांचोपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया. इधर आरपीएफ ने स्थानीय थाना को घटित घटना की सूचना दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि अमित राज, चौकीदार अशोक पासवान अन्य चौकीदार के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पायी है.
संबंधित खबर
और खबरें