वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

केंद्र पर लगाया मुसलमानों की संपत्ति हड़पने का आरोप

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 3, 2025 8:22 PM
an image

जीरोमाइल में हुआ सभा का आयोजन, आक्रोश मार्च में सभी मिल्ली, धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक दल के लोग हुए शामिल -1-2-प्रतिनिधि, अररिया ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर इमारत ए शरिया बिहार-झारखंड, ओडिसा व बंगाल ने शनिवार को वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जन सभा व शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च निकाला. जीरोमाइल अररिया में एक जन-सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम पर्सनल बोर्ड, इमारतें शरिया ,जमीयतुल उलमाए हिंद ,जमाते इस्लामी हिंद ,तब्लीगी जमात के अलावा सभी धार्मिक , मिल्ली, सामाजिक व राजनीतिक दल के लोग शामिल हुये. जन सभा की अध्यक्षता इमारतें शरिया पटना के नायब नाजिम मुफ्ती सोहराब आलम नदवी ने की. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा वक्फ संशोधन बिल जैसे काला कानून को हमलोग रिजेक्ट करते हैं. इसे केंद्र सरकार को हर हाल में वापस लेना होगा. ये काला कानून संविधान व लोकतंत्र के खिलाफ है. केंद्र की मोदी सरकार बार बार मुसलमानों को टारगेट कर इस तरह का काला कानून थोपते रहती है. अब लोगों का सब्र का पैमाना भर गया है. वक्ताओं ने कहा मुसलमानों की संपत्ति हड़प कर अडानी व अंबानी को देना चाहती है. जबतक ये काला कानून वापस नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा. जन सभा के बाद जीरो माइल अररिया से शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च निकाला गया. जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए चांदनी चौक होते हुए सुभाष स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हो गया. एक शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. जन सभा को संबोधित करने वालों में अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम, सांसद पप्पू यादव, विधायक शाहनवाज आलम, आबिदुर्रहमान, पूर्व विधायक जाकिर अनवर, विधायक संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, कन्हैया कुमार, आशीष रंजन, शाद आलम, रहमत अली, मासूम रेजा, मासूम अंजर, अली रेजा, असदुर्रहमान के अलावा मिल्ली तंजीम मुफ्ती इनामुल बारी, मौलाना शाहिद आदिल, कारी नियाज अहमद, काजी अतिकुल्लाह रहमानी, अरशद अनवर के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. मंच संचालन मौलाना मुदस्सिर कासमी ने की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाओं ने अहम भूमिका निभाई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version