परवाहा. बुधवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के खरसाही पंचायत के दर्जनों वार्ड सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास कार्यालय के समीप पहुंचकर आवास सहायक के खिलाफ प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन कर रहे वार्ड सदस्यों में देव किशोर राम, सकलदेव राम, देव्रत चौधरी, प्रशांत कुमार, मो अजीम, भवेश कुमार, मनोज यादव, सुरेंद्र ऋषिदेव आदि ने बताया कि पंचायत में आवास सहायक के द्वारा काफी मनमानी किया जाता है. कभी भी आवास सहायक पंचायत नहीं आता है, जब वार्ड सदस्य के द्वारा फोन किया जाता है तो फोन भी नहीं उठाया जाता है. कार्य में लापरवाही करता है. जिस कारण पंचायत में आवास का कार्य सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने विभागीय अधिकारियों से आवास सहायक को खरसाही पंचायत से अविलंब हटाने की मांग किया है. अन्यथा आवास सहायक के खिलाफ वरीय अधिकारियों को आवेदन दिये जाने की बात कही है. वहीं बुधवार को वार्ड सदस्यों ने जब प्रखंड कार्यालय आवेदन देने गया तो कार्यालय का कर्मी आवेदन लेने से मना कर दिया. यह बातें प्रदर्शन में शामिल वार्ड सदस्यों ने कही. इधर प्रभारी बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि अभी आवास सहायक हड़ताल पर है,हड़ताल से आने के बाद मामले का जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को भेज दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें