अपर्णा मलिक को मिला बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड

उनके पैतृक शहर अररिया में हर्ष

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 17, 2025 7:47 PM
an image

अररिया. मुंबई ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड शो 2025 में इस साल की चर्चित भोजपुरी फिल्म सास बहू की पंचायत फ़िल्म के लिए अररिया की अपर्णा मल्लिक को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया. यह अवॉर्ड उन्हें उनके दमदार अभिनय व भावनात्मक पकड़ के लिए मिला है, जिसने दर्शकों व समीक्षकों दोनों का दिल जीत लिया. इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह व निर्देशक प्रवीण गुदरी हैं. जिन्होंने अपर्णा को एक मजबूत महिला किरदार में पेश किया जो समाज के पारंपरिक ढांचों को चुनौती देती है. अपर्णा मलिक ने अवॉर्ड लेते हुए कहा कि यह सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं, मेरी मेहनत व टीम के विश्वास की जीत है. मैं अपने निर्देशक व निर्माता की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया. मैं इस सम्मान को पाकर बेहद अभिभूत हूं. सबसे पहले मैं ईश्वर का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे यह अवसर व क्षमता दी. मेरे माता-पिता, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया, मेरा मार्गदर्शन किया व हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाया, आज का दिन उनके आशीर्वाद के बिना अधूरा होता. मेरे परिवार, दोस्तों व समस्त भोजपुरी फ़िल्म के दर्शकों का दिल से आभार, जिनके विश्वास व प्यार ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया. साथ हीं मैं निर्देशक प्रवीण गुदरी जी व निर्माता प्रदीप सिंह जी को भी धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा कर ‘सास बहू की पंचायत’ जैसे सामाजिक संदेश वाली फिल्म में मौका दिया. बताया कि फिल्म ‘सास बहू की पंचायत’ सामाजिक सरोकारों को छूती हुई कहानी है, जिसमें महिलाओं की भूमिका व उनकी आवाज को केंद्र में रखा गया है.34

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version