छात्र-छात्राओं से नियमित कॉलेज आने की अपील

कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 4, 2025 6:30 PM
an image

परवाहा. वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज में पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर सीबीसीएस प्रणाली के तहत सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र -छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक की अध्यक्षता में की गयी. कार्यक्रम के संयोजक आइक्यूएसी के कोआर्डिनेटर डॉ नूतन आलोक मौजूद थीं. प्रधानाचार्य डॉ आलोक ने कहा कि सीमांचल में शिक्षा को ऐतिहासिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह अपने मिशन पर प्रतिबद्ध हैं. उनकी समीचीन सोच का प्रतिफल है कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया बिहार का पहला विश्वविद्यालय है. जहां समर्थ पोर्टल पर नामांकन कराया जा रहा है. यह अनुदानित महाविद्यालय राज्य सरकार व पूर्णिया विश्वविद्यालय की कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में स्थाई संबंधन प्राप्त इकाई है व यूजीसी की धारा 1956 के तहत 2 (एफ) व 12 (बी) से भी मान्यता प्राप्त है. उन्होंने बताया कि वाइएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज, अररिया जिले का सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों में पहला महाविद्यालय है. जिसे ऑल इंडिया तकनीकी शिक्षा परिषद दिल्ली से बीबीए व बीसीए के लिए मान्यता प्राप्त है. महाविद्यालय कर्मियों ने छात्र-छात्राओं से नियमित कॉलेज आने का आह्वान करते यह भी बताया कि अगर 75 प्रतिशत उपस्थित नहीं हुई तो परीक्षा प्रपत्र भरने नहीं दिया जायेगा. इस मौके पर बड़ा बाबू रितेश राज, आशीष कुमार, दीपेश राज, दिवाकर कुमार,पृथ्वीचंद यादव, नितिन कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version