मतदाता सूची के प्रकाशित प्रारूप पर दावा-आपत्ति को लेकर होगा विशेष शिविर का आयोजन

शिविर का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 2, 2025 7:51 PM
an image

अररिया. जिलाधिकारी ने कहा कि कोई मतदाता छूटे नहीं की थीम पर मतदाता सूची के प्रकाशित प्रारूप पर किसी तरह का दावा-आपत्ति दर्ज कराने के लिए जिले में प्रखंडवार विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है. आम नागरिकों को इसे लेकर विशेष सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निर्धारित तिथि के दौरान प्रत्येक दिन पूर्वाह्न 10 बजे से 05 बजे अपराह्न विशेष कैंप संचालित किया जा रहा है. यह कैंप सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सभी कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय, नगर पंचायत, नगर परिषद में संचालित है. वैसे मतदाता जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची के प्रारूप में शामिल नहीं हो सका है. ऐसे मतदाता सूची में नाम अपना नाम जोड़ने के लिए निर्धारित प्रपत्र 06 में आवश्यक जानकारियों के साथ घोषणा पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ समर्पित कर सकते हैं. इसी तरह निर्वाचन सूची में नाम स्थानांतरण व संशोधन के लिए प्रपत्र 8 व अन्य आवश्यक दस्तावेज समर्पित किया जा सकता है. बिहार के बाहर के आवेदक को प्रपत्र 8 के साथ घोषणा पत्र भी संलग्न करना होगा. ऐसे आवेदक जिनका नाम बिहार के बाहर किसी अन्य राज्य की निर्वाचन सूची में भी दर्ज है. वो अपना नाम बिहार के निर्वाचन सूची में शामिल करना चाहते हैं. उन्हें निर्धारित प्रारूप 8 के साथ घोषणा प्रपत्र संलग्न करना होगा. प्रारूप निर्वाचन सूची में शामिल मतदाताओं के विरुद्ध आक्षेपकर्ता स्वयं प्रपत्र 7 में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं के घर-घर जाकर लिये जायेंगे आवेदन

निगरानी व अनुश्रवण के लिए विशेष टीम गठित मतदाता सूची के प्रारूप पर दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए आयोजित शिविर के नियमित निरीक्षण व अनुश्रवण के लिए विशेष अनुसरण टीम गठित किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने यह निर्देशित किया है कि विशेष शिविर से संबंधित जानकारी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version