देशव्यापी मॉकड्रिल में अररिया भी शामिल, आज शाम 07 बजे 10 मिनट का ब्लैकआउट

जिलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 6, 2025 6:49 PM
an image

देशव्यापी मॉकड्रिल में अररिया भी शामिल, आज शाम 07 बजे 10 मिनट का ब्लैकआउट हैडलाइन..पैनिक होने की जरूरत नहीं, महज सुरक्षा तैयारियों का हिस्सा है मॉकड्रिल : डीएम -मॉकड्रिल के दौरान बहाल रहेगी इमरजेंसी सेवाएं, जिलाधिकारी ने जन सहयोग की अपील अररिया जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच 07 मई को सरकार ने देश के कई जिलों में मॉकड्रिल कराने का निर्णय लिया है. देश के ऐसे चिह्नित जिलों में अररिया भी शामिल है. मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी. जिलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. जिलाधिकारी ने कहा कि देश के 244 जिलों में एक साथ मॉकड्रिल का निर्णय लिया गया है. इसमें शामिल बिहार के 06 जिलों में अररिया भी शामिल है. जिलाधिकारी ने कहा कि मॉकड्रिल संध्या 07 बजे से आयोजित किया जायेगा. पहले चरण में अररिया शहरी क्षेत्र को हीं इसमें शामिल कियाा गया है. इस दौरान 10 मिनट के लिये ब्लैक आउट की स्थिति होगी. इमरजेंसी सायरन बजने के बाद बिजली कनेक्शन स्वत: गुल हो जायेगी. हमें इस दौरान ब्लैक आउट की स्थिति बनानी है. इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर, जेनरेटर आदि का भी उपयोग नहीं करने का उपयोग उन्होंने आम लोगों से की. सफर के दौरान भी निर्धारित अवधि में बाइक, ऑटो व अपने अन्य वाहन को एक जगह घड़ी कर लाइट ऑफ रखने की अपील उन्होंने लोगों से की. ताकि जिले में मॉकड्रिल का सफल आयोजन संभव हो सके. उन्होंने कहा कि इस दौरान हमारे आपदा मित्र, एसडीआरएफ, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल पूरी तरह सक्रिय रहेंगे. बाजार के दुकानदारों से भी उन्होंने अपने प्रतिष्ठान की बिजली बंद रखने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल को महज किसी आपात स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी के तौर पर देखा जाना चाहिये. इसे लेकर ज्यादा पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. यह महज किसी संभावित विपरित परिस्थिति से पूर्व की तैयारी का एक हिस्सा है. आम जिलावासियों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर किया जा रहा है. मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे. बहाल रहेगी इमरजेंसी सेवाएं जिलाधिकारी ने कहा कि मॉकड्रिल के दौरान जो ब्लैक आउट की स्थिति बनानी है. इससे अस्पताल व एंबुलेंस सेवाओं को अलग रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं पूर्ववत बना रहेगा. ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े. जिलाधिकारी ने कहा कि पहले चरण में मॉकड्रिल महज अररिया शहरी क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. बाद में इसे प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी आयोजित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि संभावित किसी विपरित परिस्थिति के अंदेशा को देखते हुए जिला प्रशासन सुरक्षित स्थानों को आइडेंटिफाई करने के प्रयासों में जुटा है. ताकि ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होने पर लोगों को सुरक्षा सुनिश्चित कराया जा सके. उन्होंने कहा कि हमारा सिविल डिफेंस सिस्टम पूरी तरह एक्टिव है. हमें उनसे समुचित सहयोग प्राप्त हो रहा है. ————————————————————————— पहलगाम आतंकी हमला को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट, बढ़ायी गयी गश्ती कुर्साकांटा 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटन को देश के विभिन्न हिस्सों से गये सैलानियों की नृशंस हत्या को लेकर आतंकियों व आतंक के आका को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए केंद्र सरकार की तैयारी जोरों पर है. इस मामले में गृह मंत्रालय ने सीमावर्ती क्षेत्रों पर तैनात थाना व एसएसबी बीओपी को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया गया है. जानकारी देते कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि जारी निर्देश के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर पैनी नजर रखने, गश्ती की संख्या में इजाफा करने समेत भारत नेपाल सीमा से आने जाने वालों की सघन जांच के साथ आवश्यक कागजात की जांच करना शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट को लेकर एसएसबी 52 वीं बीओपी लैलोखर, कुआड़ी, मेघा, भलूआ, मधुबनी, डुमरिया के साथ लगातार संयुक्त पेट्रोलिंग के साथ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि संयुक्त पेट्रोलिंग के साथ हीं सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को निर्देश दिया जा रहा है कि किसी भी तरह की संदिग्ध व्यक्ति या फिर वस्तु की जानकारी मिले तो इसे अविलंब निकटतम एसएसबी बीओपी व थाना को उपलब्ध करायें. इधर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार व सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जारी निर्देश का पालन करते हुये सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्ती बढ़ा दी गई है. इसके साथ हीं एसएसबी 56 वीं के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग भी की जा रही है. संयुक्त पेट्रोलिंग में एसएसबी 52 वीं के अधिकारी व जवान समेत कुआड़ी थाना के पुअनि संजय कुमार आजाद, पंकज कुमार शर्मा, संजीव कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version