भरगामा में 43 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का सांसद ने किया शिलान्यास
इन सड़कों के निर्माण से आवागमन, व्यापार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी सुलभ
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि गांवों की कनेक्टिविटी से ही विकास की गति तेज होती है. एनडीए सरकार में विकास अब फाइलों तक सीमित नहीं, बल्कि गांव-गांव में दिखता है. 43 करोड़ की इस राशि से भरगामा प्रखंड अंतर्गत सुकेला मोड़ से खजुरी होते हुए हरिपुर कला जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण व निर्माण, पीडब्ल्यूडी रोड से चौहान टोला पैकपार तक, पीडब्ल्यूडी रोड से कुजरा टोला तक, हसनपुर से आदिवासी टोला, पीडब्ल्यूडी रोड से सोनापुर, अकेला मोड़ से हरूआ टोला, सरपंच टोला से हिंगुआ गोद ईस्ट टोला, जयनगर से राम टोला, नया भरगामा से रतनपट्टी व मवेशी हाट से नंदग्राम तक की इन सभी सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. इन सभी सड़कों के बनने से भरगामा प्रखंड के सुदूर गांवों की मुख्य सड़कों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी. जिससे आवागमन, व्यापार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है