रेड रिबन क्विज में अररिया को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

जिला से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ठेकपुरा (रानीगंज) की छात्रा गुमगम कुमारी व प्रियंका कुमारी ने 30 जुलाई को बीएसएसीएस पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया

By DHIRAJ KUMAR | August 5, 2025 11:13 PM
an image

अररिया.

जिला से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ठेकपुरा (रानीगंज) की छात्रा गुमगम कुमारी व प्रियंका कुमारी ने 30 जुलाई को बीएसएसीएस पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा 7 से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में राज्य के सभी 38 जिलों ने भाग लिया. राज्य में सर्वाधिक 100 विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये बीएसएसीएस पटना द्वारा शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन, अररिया को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. यह सम्मान नोडल शिक्षक नरसिंह नाथ मंडल व सचेंद्र कुमार ने पटना में प्राप्त कर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को समर्पित किया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version