Home बिहार अररिया Bihar News: अररिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

Bihar News: अररिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

0
Bihar News: अररिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

Bihar News: अररिया में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. बथनाहा क्षेत्र अंतर्गत बथनाहा-जोगबनी मुख्य सड़क पर गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत

मृतक बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के चकोड़वा गांव वार्ड संख्या-5 निवासी स्व०. रामाशीष ठाकुर का पुत्र सुनील ठाकुर (38 वर्ष) है. जानकारी के अनुसार सुनील एक बाइक पर सवार होकर फारबिसगंज की ओर जा रहा था, इसी दौरान जोगबनी की ओर से जा रही ट्रक (HR38AF1024) से टक्कर हो गयी. जिसमे बाइक सवार की मौत मौके पर हो गई. वही बाइक चालक संतोष शर्मा बुरी तरह घायल हो गया.

ALSO READ: ‘प्रधानमंत्री जी ऑनलाइन गेम बंद हो..मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं…’ बिहार के युवक की मार्मिक अपील

मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. मौके पर आई बथनाहा पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को हटाना की कोशिश की लेकिन आक्रोशित भीड़ ने बथनाहा पुलिस पर भी हमला करके सड़क को जाम कर दिया. लोगों की मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवज़ा मिले.

युवक की मौत से छाया मातम

युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. मृतक के तीन पुत्र हैं. सुनील सोनापुर दुर्गा मंदिर के पास नाई का काम करता था. इधर आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने खबर लिखने तक सड़क जाम कर दी है जाम से सड़क की दोनों दिशा पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version