Home बिहार अररिया अररिया सुपर जॉइंट्स ने रोमांचक मुकाबले में अररिया चैलेंजर्स को 19 रनों से हराया

अररिया सुपर जॉइंट्स ने रोमांचक मुकाबले में अररिया चैलेंजर्स को 19 रनों से हराया

0
अररिया सुपर जॉइंट्स ने रोमांचक मुकाबले में अररिया चैलेंजर्स को 19 रनों से हराया

चैलेंजर ट्रॉफी फाइनल अररिया. जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में चैलेंजर ट्रॉफी का डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी अररिया के द्वारा आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में अररिया सुपर जॉइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया व 25 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. टीम की ओर से अक्षय विश्वास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों की पारी खेली, जबकि संजीव कुमार ने 23 रन बनाये. अररिया चैलेंजर्स की गेंदबाजी में विक्की विशाल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4.5 ओवर में मात्र 11 रन देकर 4 विकेट चटकाये. अमन कुमार ने भी बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 05 ओवर में 21 रन देकर 02 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया चैलेंजर्स टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 08 विकेट पर केवल 118 रन ही बना सकी. आर्यन कुमार ने 33 रन, पियूष पाठक ने 31 रन व गौरव कुमार ने 20 रन बनाये. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी. अररिया सुपर जॉइंट्स की ओर से गेंदबाजी में एक बार फिर अक्षय विश्वास चमके. उन्होंने 05 ओवर में 33 रन देकर 03 विकेट लिए. उनके साथ देव झा ने 05 ओवर में 21 रन देकर 02 विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन पर अररिया सुपर जॉइंट्स ने यह मुकाबला 19 रन से जीत लिया. वहीं मैन ऑफ द मैच का खिताब अक्षय कुमार विश्वास, मैन ऑफ द सीरीज श्रवण कुमार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अक्षय कुमार विश्वास, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आर्यन कुमार, सर्वश्रेष्ठ फील्डर यक्षेंद्र कुमार व इमर्जिंग प्लेयर सचिन कुमार विश्वास को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version