Rinku Singh Government Job: क्रिकेटर रिंकू सिंह अब संभालेंगे शिक्षा विभाग, जानें कितनी मिलेगी सैलरी और सुविधाएं

Rinku Singh Government Job: क्रिकेटर रिंकू सिंह को यूपी सरकार ने शिक्षा विभाग में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है. यह नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता भर्ती नियमावली-2022 के तहत होगी. रिंकू की यह उपलब्धि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण मिली है. इस पद पर अच्छी सैलरी और कई सरकारी सुविधाएं मिलती हैं. सरकार की यह पहल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में अहम कदम है.

By Govind Jee | June 27, 2025 7:35 PM
an image

Rinku Singh Government Job in Hindi: उत्तर प्रदेश सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान देने की नीति के तहत अब रिंकू सिंह को बड़ा पद देने जा रही है. रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा विभाग में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनाया जाएगा. यह नियुक्ति ‘अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता डायरेक्ट रिक्रूटमेंट नियमावली-2022’ के तहत की जा रही है.  शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. 

Rinku Singh Government Job: क्या होता है BSA पद

BSA यानी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का काम जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को संभालना होता है. यह एक ग्रुप-A राजपत्रित पद है, जिसे 7वें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत सैलरी मिलती है.  यह पद काफी जिम्मेदारी भरा और सम्मानजनक होता है. 

BSA पद के लिए योग्यता क्या है?

इस पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) होना जरूरी है.  साथ ही उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट मिलती है. इस पद पर नियुक्ति के लिए तीन चरणों में परीक्षा होती है, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और अंतिम में साक्षात्कार. मुख्य परीक्षा में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और कुछ वैकल्पिक विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. 

पढ़ें: Best BTech College: कंप्यूटर साइंस वाले रह गए पीछे, NIT जमशेदपुर में इस ब्रांच को मिला 100% प्लेसमेंट

BSA की सैलरी और सुविधाएं

BSA पद की सैलरी 56,100 प्रतिमाह से शुरू होती है, जो अनुभव और सेवाकाल के अनुसार बढ़कर 1,77,500 तक जा सकती है.  इसके साथ ही 46% महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, बच्चों की पढ़ाई और चिकित्सा भत्ता जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.  शहर के आधार पर शुरूआती कुल सैलरी 70,000 से 90,000 प्रतिमाह तक हो सकती है. 

BSA पद पर कार्यरत अधिकारियों को सरकारी आवास, निःशुल्क चिकित्सा, पेंशन और ग्रेच्युटी (नई पेंशन योजना के तहत), यात्रा सुविधाएं और अन्य लाभ भी दिए जाते हैं. 

पढ़ें: Success Story: एक्ट्रेस से बनीं मंत्रालय में अधिकारी, तुशांगी गुप्ता की ऊंची उड़ान

रिंकू सिंह की संघर्ष भरी कहानी

रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ में हुआ था. उनका परिवार साधारण है, उनके पिता गैस सिलिंडर डिलीवरी मैन थे. आर्थिक तंगी के कारण रिंकू केवल 9वीं तक ही पढ़ाई कर पाए, लेकिन उन्होंने क्रिकेट को करियर बना लिया. 

रिंकू ने 2017 में IPL में किंग्स इलेवन पंजाब से डेब्यू किया और 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ T20I डेब्यू किया और IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उन्हें BSA की सरकारी नौकरी के लिए योग्य माना गया. 

नोट: यह नियुक्ति राज्य सरकार की खेल नीति के तहत की जा रही है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में अवसर देने का प्रावधान है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version