व्यवसायी के घर डकैती का किया प्रयास, पत्नी को किया जख्मी

पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 22, 2025 9:01 PM
feature

फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के परवाहा वार्ड संख्या 12 में शनिवार की रात्रि हथियार से लैस डकैतों ने एक दवा व्यवसायी के घर में घुस कर लूट की घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास किया. इस क्रम में अपराधियों ने दवा व्यवसायी की पत्नी पर धारदार हथियार से प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल दवा व्यवसायी की पत्नी के हो हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे कि सभी अपराधी फरार हो गये. घटित घटना के संदर्भ में परवाहा वार्ड संख्या 12 निवासी पीड़ित दवा व्यवसायी 40 वर्षीय विकास मिश्रा पिता राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनका तान्या इंटर प्राइजेज नामक दवा का दुकान आवासीय परिसर में ही है. शनिवार को दुकान बढ़ाने के बाद रात्रि लगभग 10:30 बजे वे लोग भोजन कर घर में ही थे कि उनकी पत्नी निक्की मिश्रा बाथरूम जाने के लिए घर के पीछे का दरवाजा खोल कर बाहर निकल रही थी. इसी दौरान अचानक धारदार हथियार व बंदूक से लैस 08 से 10 अज्ञात अपराधियों ने पिछले दरवाजा से ही हमला करते हुए घर में प्रवेश कर गया. पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने उनकी पत्नी निक्की मिश्रा पर धारदार हथियार से जानलेवा प्रहार कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया. पीड़ित दवा व्यवसायी ने गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी जब चिल्लाई व बेसुध हो गई. बताया कि पत्नी के चीखने की आवाज सुन कर जब वे दौड़ कर पहुंचे तो अपराधियों में से एक ने बंदूक लहराते हुए उनके तरफ दौड़ा तो वे डर से मुख्य दरवाजा के तरफ हो-हल्ला करते हुए भागे. हालांकि भागने क्रम में गिर जाने से उनका पांव भी टूट गया. पीड़ित दवा व्यवसायी ने बताया कि उनके द्वारा हो-हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने जमा होते हुए देखकर सभी अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए पीछे के दरवाजा से ही भाग गये. पीड़ित दवा व्यवसायी ने बताया कि घटना के बाद गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी व उन्हें उनके परिजन और ग्रामीण इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया. पीड़ित ने घटित घटना के बाद उन्होंने स्थानीय थाना में आवेदन देने की भी बात कही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित गृहस्वामी से घटित घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच में जांच में जुट गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version