मादक पदार्थों के सेवन से करें परहेज

नशे से बिगड़ जाता है परिवार व समाज

By PRAPHULL BHARTI | May 31, 2025 8:34 PM
an image

-3- प्रतिनिधि, अररिया तंबाकू, शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन जनमानस के लिए हानिकारक है. यह कहना है न्यायमंडल अररिया के प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय का. शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर न्यायमंडल अररिया के परिसर में तंबाकू, शराब व अन्य मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने व समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प के मद्देनजर प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय की अध्यक्षता में उनके नेतृत्व में सारे न्यायिक पदाधिकारियों सहित कोर्ट कर्मियों ने लिया. प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने जनमानस को अपने संदेश में कहा है कि इस शपथ कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना व स्वस्थ समाज की दिशा में एक कदम बढ़ाना है. इस पहल से न्यायालय ने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए एक सशक्त संदेश दिया है. इस मौके पर जिला व प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनोज तिवारी, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, जेजेबी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट स्कंद राज, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विकास कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी प्रीति सहित न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version