23 पशुओं को बजरंग दल ने किया पुलिस के हवाले

लिस ने पिकअप वाहन को किया जब्त

By PRAPHULL BHARTI | May 31, 2025 8:54 PM
an image

-17- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के महथावा-सैफगंज मुख्य मार्ग पर फुटानी चौक के समीप रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो पिकअप वैन पर 23 पशुओं को पकड़ लिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दो पिकअप वैन में 23 पशुओं को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर लदा गया था. उनके पास न तो पशु खरीद-बिक्री का कोई वैध दस्तावेज था न ही यह स्पष्ट जानकारी कि इन पशुओं को कहां ले जाया जा रहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ता राकेश परिहार, निक्की यादव, दिव्यांशु, पंकज यादव, सुमन साह व धीरज कुमार ने पुलिस के मदद से उक्त वाहन को भरगामा थाना पहुंचाया व तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. आरोपियों के खिलाफ मवेशियों के साथ क्रूरता व बिना दस्तावेज पशु परिवहन के आरोप लगाये गये हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पशु व्यापार स्वयं में अवैध नहीं है. लेकिन दो वाहन में 23 पशुओं को ठूंसकर ले जाना पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है. फिलहाल छानबीन जारी है. पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version