नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय सहित फुलकाहा, बसमतिया व घूरना थाना क्षेत्र में त्याग व बलिदान का पर्व ईद उल अजहा बकरीद पर्व शनिवार को धूमधाम व शांतिपूर्वक तरीके से मनाया गया. त्याग व बलिदान के इस महापर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया. अधिकतर लोगों ने अपने-अपने मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा किया. देश में अमन शांति की दुआ मांगी. सामूहिक नवाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी. विभिन्न थाना क्षेत्रों में बकरीद पर्व को लेकर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई थी. नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति पूर्वक बकरीद पर्व मनाया गया. वहीं फुलकाहा में थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर पुलिस बल गश्त करती देखी गई. मौके नरपतगंज मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी ने ईद उल अजहा पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि ईद उल अजहा त्याग व समर्पण का पर्व है .जो एकता का संदेश देता है. उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद उल अजहा की शुभकामनाएं दी. 11
संबंधित खबर
और खबरें