फारबिसगंज. शहर के वार्ड तीन कोठीहाट चौक के समीप स्थित एक खाद दुकान के छत का चदरा काट कर अज्ञात चोरों के द्वारा नकद 24 हजार रुपये सहित एक बैट्री के चोरी हो गयी. चोरी के संबंध में विष्णु फर्टिलाइजर नामक खाद दुकान के प्रो गोपाल केसरी पिता स्व हरि प्रसाद केसरी ने बताया कि रविवार की संध्या वे अपनी दुकान को अच्छी तरह से बंद कर घर चले गये. जब सोमवार सुबह दुकान आया तो देखा कि दुकान के छत का चदरा कटा हुआ है. दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. दुकान के अंदर रखे गल्ले से करीब 24 हजार नकद व एक बैट्री जिसकी कीमत 06 से 07 हजार की चोरी हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की.
संबंधित खबर
और खबरें