34-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति टोला में विकास शिविर के आयोजन को लेकर बीडीओ नेहा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बीडीओ नेहा कुमारी ने कहा कि बैठक में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को लेकर संचालित विभिन्न 22 योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. वहीं बैठक में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोला में आयोजित विकास शिविर में उक्त वर्ग से संचालित योजनाओं की जानकारी देने, योजनाओं को लेकर लाभार्थी से संबंधित कागजात प्राप्त करने, संचालित योजनाओं की जानकारी देने सहित अन्य आवश्यक जानकारी दिया जाना है. बीडीओ ने बताया कि गत दिनों से ही जारी निर्देश का पालन करते हुए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जारी रोस्टर के अनुसार विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर सीओ आलोक कुमार, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कलश कुमार, पीओ सतीश कुमार सिंह, बीसी श्यामनंदन प्रसाद समेत विकास शिविर को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मी मौजूद थें.
संबंधित खबर
और खबरें