अररिया. संभावित बाढ़ के खतरों से निपटने के लिये जरूरी तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से गुरुवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे. वहीं अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए. बैठक में बाढ़ प्रभावित संभावित स्थलों की पहचान, प्रभावित इलाकों के लिये कम्युनिकेशन प्लान, नाव की उपलब्धता, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई का संचालन, आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति के लिये संवदेकों को चिह्नित किये जाने, निविदा, पशु आश्रय स्थल की पहचान, चिकित्सा वेन व जरूरी दवाओं की उपलब्धता, तटबंधों की सुरक्षा, प्रत्येक 01 किलोमीटर पर प्रतिनियुक्त अभियंताओं की सूची, ऊंचे आश्रय स्थलों की पहचान सहित संबंधित अन्य मामलों की गहन समीक्षा की गयी. समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को जिले से होकर बहने वाली परमान, बकरा, नूना सहित अन्य नदियों के किनारे संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों पर लगातार निगरानी बनाये रखने के लिये निर्देशित किया. आवश्यक आकस्मिक तैयारी सुनिश्चित कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को अपडेट कम्युनिकेशन प्लान यथा शीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने नाव का निबंधन, नाविकों से एकरारनामा जल्द सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया. बैठक में बताया गया कि जिले में फिलहाल 240 परिचालन योग्य नाव हैं. सभी अंचलों को मिलाकर 305 सामुदायिक रसोई केंद्र, 292 ऊंचे शरण स्थल चिन्हित किये गये हैं. जिले में 28 हजार 390 पॉलिथीन सीट्स उपलब्ध है. पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया कि संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी के क्रम में पशु चारा/दाना के क्रय हेतु निविदा की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. तटबंधों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक 01 किलोमीटर पर अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला आपातकालीन संचालन केंद्र सह नियंत्रण कक्ष का संचालन 24×7 के तर्ज पर की जा रही है. नियंत्रण कक्ष के संपर्क संख्या 06453-222309 व मोबाइल संख्या 9471682459 संपर्क किया जा सकेगा. बाढ़ नियंत्रण कक्ष का संचालन 15 जून 2025 से किया जायेगा. बैठक में जीआर में बरती जाने वाली सावधानियां फसल क्षति का सर्वेक्षण संबंधी तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी. मौके पर अपर समाहर्ता राजमोहन झा, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, सदर एसडीओ रवि प्रकाश, फारबिसगंज एसडीअी राजीव कुमार रंजन, सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, डीएओ, डीईओ, डीपीओ आईसीडीएस, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें