भरगामा. भरगामा पैक्स जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान में 14 जून के बाद से राशन की आपूर्ति ठप है. पिछले करीब तीन सप्ताह से राशन नहीं मिलने के कारण लाभुकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना सैकड़ों लाभुक दुकान का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं. पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ राजेश सिंह ने जानकारी देते बताया कि उन्होंने इस संबंध में एमओ भरगामा व एसडीओ फारबिसगंज को पत्र के माध्यम से सूचना दी है. बावजूद इसके अब तक राशन नहीं मिला है. खाद्यान्न गोदाम से जो सूची जारी की गयी है. उसमें भरगामा पैक्स दुकान का नाम ही शामिल नहीं है. यही वजह है कि जुलाई माह का राशन अभी तक सैकड़ों लाभुकों को प्राप्त नहीं हो सका है. इससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है. पैक्स अध्यक्ष ने विभाग से मांग करते हुए बताया कि भरगामा पैक्स का स्टॉक शून्य है. उन्हें जल्द से जल्द राशन उपलब्ध कराने के लिए विभाग पहल करें. सभी संबंधित विभाग इस दिशा में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. ताकि लाभुकों को राशन समय पर मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें