जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अझुवा गांव वार्ड संख्या 11 पंचायत मटियारी में एक भैंसूर ने अपने छोटे भाई की पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़िता शबनम पति सुलेमान का इलाज रेफरल अस्पताल जोकीहाट में चल रहा है. पीड़ित महिला ने आवेदन जोकीहाट थाना में देकर भैंसूर आलम सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज एफआइआर अनुसार पीडित महिला अपने खेत में जंगल साफ कर रही थी. इसी दौरान भैंसुर आलम आकर साफ सफाई करने से रोक दिया. विगत 15 जुलाई को सुबह आलम पीडिता के आम के पेड़ के डाल को दबिया से काटने लगा. इस पर शबनम ने विरोध किया. इस पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस बीच आलम उसकी पत्नी नरगिस, मोसब्बिर आदि आरोपियों ने शबनम का बाल पकडकर घसीटते हुए मारपीट कर अर्धनग्न कर दिया. भैंसूर आलम ने दांत काटकर जान से मारने की कोशिश की. भैंसूर ने रड से महिला का बदन खरोंच दिया. दरिंदों ने बड़ी बेरहमी से अकेली महिला को यातना दी. बेहोशी की अवस्था में पीड़िता का इलाज रेफरल अस्पताल जोकीहाट में चल रहा है. हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पीड़िता की जान बचायी. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की बात कही है. उन्होंने बताया कि इस तरह महिला को प्रताड़ित करने का किसी को अधिकार नहीं है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की बात कही है. उन्होंने बताया कि इस तरह महिला को प्रताड़ित करने का किसी को अधिकार नहीं है. 4
संबंधित खबर
और खबरें