नरपतगंज. सुरेंद्र विक्रम कमांडेंट के दिशा निर्देशन पर नशा मुक्ति अभियान को लेकर साइकिल रैली निकाली गयी. बाह्य सीमा चौकी ई समवाय बेला के कार्यक्षेत्र में समवाय प्रभारी निरीक्षक (सामान्य) पंकज कुमार शर्मा व 13 अन्य बल कार्मिक द्वारा शुक्रवार को समवाय बेला के कार्यक्षेत्र में आने वाले गांव प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे बेला के वार्ड संख्या 08 के अंतर्गत नशीली दावाओं के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए साइकिल रैली व कार्यशाला आयोजित किया गया. स्थानीय नागरिकों व बल कार्मिकों को ई-प्रतिज्ञा अभियान के तहत जोड़ा गया. उक्त अभियान में ग्रामीणों व बल कार्मिकों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया और नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया.22
संबंधित खबर
और खबरें