Bihar Crime: अररिया में बरामदे पर सो रहे पिता-बेटे को मारी गोली, एक की मौत

Bihar Crime: अररिया जिले में अपराधियों ने घर के बरामदे पर सोए पिता-बेटे को गोली मार दी. इस घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुरी तरह जख्मी पिता का पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By Rani | July 6, 2025 12:32 PM
an image

Bihar Crime: अररिया जिले में अपराधियों ने घर के बरामदे पर सोए पिता-बेटे को गोली मार दी. इस घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुरी तरह जख्मी पिता का पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के ककोड़वा वार्ड नंबर 9 की है.

बेटे को सिर व पिता को बांह में लगी गोली

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात घर के बरामदे पर सोए पिता-बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी. बदमाशों ने बेटे को सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिता को बांह में गोली लगी, जो उनकी हड्डी में जाकर फंस गई. घटना के बाद आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

वारदात से इलाके में फैली सनसनी

इस घटना की सूचना मिलते ही रात में गश्ती गाड़ी समेत महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंच गए. इसके साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई. रविवार सुबह सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह सदर अस्पताल और फिर उसके बाद घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने वारदात के बारे में परिवार के सदस्यों से जानकारी हासिल की. मामले की जांच के मद्देनजर उन्होंने महलगांव थानाध्यक्ष को वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देर रात दिया घटना को अंजाम

जानकारी मिली है कि मौजसिन (40) अपने बेटे अबू औरेरा (12) के साथ घर के बरामदे पर सो रहे थे. रात करीब साढ़े बारह बजे अज्ञात बदमाशों ने उसके घर पर दस्तक दी और बरामदे पर सोए पिता पुत्र को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग जग गए और शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महलगांव थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.  

इसे भी पढ़ें: बिहार में न्यूक्लियर पावर प्लांट पर मंथन, दो शहरों में संभावनाओं पर होगा विस्तृत अध्ययन

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version