Bihar Flood: परमान नदी का जलस्तर बढ़ा, गांवों में अचानक घुसे बाढ़ के पानी से मची अफरा-तफरी
Bihar Flood: नेपाल के तराई क्षेत्रों में शुक्रवार रात हुई मूसलधार बारिश का असर अब सीमावर्ती भारतीय इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. नुना नदी के अचानक उफान पर आने से बिहार के अररिया जिले में कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
By Paritosh Shahi | May 31, 2025 8:44 PM
Bihar Flood, अररिया: नेपाल के तराई क्षेत्रों में शुक्रवार की रात हुई मुसलाधार बारिश से प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग में अवस्थित नुना नदी अचानक उफना गयी, जिससे निचले क्षेत्रों में अप्रत्याशित रूप से पानी भर गया. जिससे सिकटी सहित पलासी प्रखंड के पीपरा बिजवार पंचायत के छपनिया गांव, धर्मगंज पंचायत का भट्टाबाड़ी में नुना नदी का पानी प्रवेश कर जाने के कारण गांव जलमग्न हो गया. इतना ही नहीं खेतों में रखा पका मक्का व खलिहान में रखा सूखा हुआ मक्का भी पानी में डूब गया है. इससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
पड़रिया पंचायत के आधा दर्जन गांव पानी से जलमग्न हो गया है. जिसमें पररिया, सिंघिया, बांसबाड़ी, औलाबाड़ी, पालसी प्रखंड का छपनिया, दुधातोला, बच्चाखाड़ी, भट्टाबाड़ी, जरियाखाड़ी गांव भी शामिल है. एक तो गांव में पानी घुसने से लोग हतप्रभ हैं, वही खलिहान में रखा सूखा मक्का जो व्यापारी द्वारा खरीदा गया था, वह भी पानी में डूब गया है.
सूखी नदी में 10 से 12 फीट तक पानी
शिक्षक नरेश यादव ने बताया कि वे शनिवार को विद्यालय में थे. घर से खबर आयी कि अचानक से सूखी नदी में 10 से 12 फ़ीट पानी भर गया. इतना जल्दी पानी गांव में घुसा कोई सोच भी नही सकता. मई माह में ऐसा बाढ़ कभी आया ही नहीं, लोग सपने में भी नही सोचा था कि सूखा मक्का जो व्यापारी द्वारा तौलाया जाना था, वह पानी में डूब गया. इतना भी समय नहीं मिल सका कि सूखे मक्के को उठा कर दूसरे जगह रखा जा सके. इसी से बाढ़ की विभीषिका का अंदाजा लगाया जा सकता है. इतना हीं नहीं खेतों में लगी मक्का के पकी फसल में भी 5 से 6 फ़ीट पानी भर जाने के कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया.
नेपाल में भारी बारिश का कहर
नेपाल में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है, जिसका असर पड़ोसी देश भारत के अररिया शहर में भी देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण नेपाल के कोसी प्रदेश में कई सड़क मार्ग बंद हो गये हैं, जिससे गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है. पूर्व-पश्चिम राजमार्ग, धरान-धनकुटा सड़क मार्ग व कोसी राजमार्ग के धरान-भेडेटार खंड में पेड़ गिरने व सड़क कटाव के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया है.
लेउती खोला के पास धरान-धनकुटा मार्ग पर 100 मीटर सड़क कटान के बाद नदी बहने लगी है, जिससे सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. दर्जनों स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित है, जिससे स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इधर भारी बारिश का असर भारत के अररिया शहर में बहने वाली परमान नदी पर भी पड़ा है.
नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ा है, जिसके बाद पानी में छोटी-बड़ी मछलियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अररिया के मीरगंज पुल के पास स्थानीय लोग जाल व मच्छरदानी लेकर मछली पकड़ने में जुट गये हैं. लोग अपने घरों से उपकरण लाकर नदी किनारे डटे हैं व मछली पकड़ने की होड़ सी लग गयी है.
बारिश के कारण नेपाल में भूस्खलन, सड़क कटाव के कारण हो रही परेशानी
नेपाल के कोसी प्रदेश में भारी बारिश से पहाड़ खिसकने, बाढ़ व पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आयी हैं. धरान-धनकुटा मार्ग पर सड़क कटाव व कोसी राजमार्ग पर यातायात अवरोध ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रशासन व राहत टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन क्षतिग्रस्त सड़कों व बाधित यातायात ने बचाव कार्यों को चुनौतीपूर्ण बना दिया है.
स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने व नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जतायी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है, बाढ़ व सड़क अवरोध से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास जारी है.
यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .