Bihar News : मक्का के खेत में मिला नाबालिग बच्ची का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

अररिया में करीब आठ साल की एक महादलित बच्ची की हत्या कर शव को मकई के खेत में छुपा दिया गया था. शव मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई है

By Anand Shekhar | April 12, 2024 5:34 PM
an image

Bihar News : अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के राघोपुर वार्ड नंबर 2 में मक्के के खेत में आठ साल की महादलित बच्ची का शव मिला. आशंका है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर उसके शव को मक्के के खेत में छिपा दिया गया. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

पड़ोस की शादी में गए थे सभी

मृत बच्ची की मां ने बताया कि पड़ोस में एक व्यक्ति के घर शादी थी, सभी लोग बारात में गये हुए थे. इसी बीच आंधी-बारिश शुरू हो गई. तो हम सभी लोग सोने के लिए घर चले आए. सुबह होने पर बच्ची जब घर से बाहर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई. कुछ देर बाद घर के बगल वाले मक्के के खेत में बच्ची का शव मिला. शव मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

छानबीन में जुटी पुलिस

इधर घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, दारोगा प्रमोद कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

फोरेंसिक जांच के लिए बुलाई गई टीम

इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. फोरेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Also Read : पूर्व IAS अरुण पति त्रिपाठी गोपालगंज से गिरफ्तार, 776 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version