दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन… छपरा, सिवान के रास्ते अररिया के जोगबनी तक जाएगी…

Bihar Special Train: बिहार में दिवाली और छठ पूजा महापर्व त्योहार आने वाला है. जिसमें बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. जो दिल्ली से बिहार के जोगबनी स्टेशन तक चलेगी.

By Abhinandan Pandey | September 10, 2024 1:49 PM
an image

Bihar Special Train: बिहार में दिवाली और छठ पूजा महापर्व त्योहार आने वाला है. जिसमें बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के छपरा, सीवान होते हुए अररिया के जोगबनी स्टेशन तक एक छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. जिससे परदेस से घर आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा.

बता दें कि ट्रेन नंबर 04010/09 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल वाया सीवान, छपरा फेस्टिवल स्पेशल का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन आनंद विहार से 29 अक्टूबर, 5 अक्टूबर और 12 नवंबर को मंगलवार के दिन खुलगी. वहीं, अररिया के जोगबनी से यह स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर, 7 और 14 नवंबर को गुरुवार के दिन खुलेगी. इस ट्रेन के दोनों तरफ से कुल 3-3 फेरे होंगे.

Also Read: पटना में मकान और जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू, अब निबंधन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं, जानें प्रक्रिया…

इन स्टेशनों से होते हुए अररिया के जोगबनी पहुंचेगी ट्रेन

ट्रेन नंबर 04010 फेस्टिवल स्पेशल मंगलवार को आनंद विहार से रात 11.45 बजे रवाना चलेगी. जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर होते हुए अगले दिन शाम 4.15 बजे सीवान पहुंचेगी.

वहां से शाम 6.45 बजे छपरा पहुंचेगी, फिर सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटौदी, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, अररिया और फारबिसगंज होते हुए गुरुवार सुबह 5.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी.

Also Read: दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल समेत 11 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें वजह…

स्लीपर क्लास के 16, थर्ड एवं सेकंड एसी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे

वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 040009 जोगबनी से गुरुवार को सुबह 9 बजे खुलेगी. अगले दिन शाम 4.05 बजे आनंद विहार (दिल्ली) पहुंचेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 16 कोच, थर्ड एवं सेकंड एसी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, एलएलआर के दो समेत कुल 21 कोच लगाए गए हैं.

हिमंत ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा कांग्रेस और चीन के बीच MOU हुआ है साइन 

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version