बाइक ने ट्रक में मारी ठोकर, बाइक सवार की मौत

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 21, 2025 8:29 PM
an image

जोकीहाट. अररिया बहादुरगंज नेशनल हाइवे 327 ई पर काकन टोल टैक्स से पश्चिम रविवार की रात सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो युवाओं में से एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक बाइक से जोकीहाट की ओर जा रहे थे. उसी दिशा में तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक के पिछले हिस्से में बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर कर लहुलूहान हो गये. बाइक चला रहे बाहरुद्दीन उर्फ बाहरो, उम्र 45 वर्ष, पिता स्व हाजी जाबुल, ग्राम शेरलंघा वार्ड संख्या 14, पंचायत काकन, थाना जोकीहाट की रास्ते में हीं मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल उसी गांव के मंजर आलम को सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद ट्रक चालक टोलटैक्स देकर तेज रफ्तार में भाग निकला. दुर्घटना की सूचना पर जोकीहाट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया. शव को सदर अस्पताल ने परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक टक्कर के बाद बाहरुद्दीन के गले में लोहे का रॉड घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बुरी तरह से घायल मंजर आलम के शरीर से काफी खून बह गया है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. दुर्घटना की खबर मिलते ही शेरलंघा गांव में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना पर काकन के मुखिया प्रतिनिधि आरिफ हुसैन, सरपंच मोइन उद्दीन, पूर्व सरपंच गुफरान आलम, अब्दुर्रज्जाक, सलाहुद्दीन, मसूद उर्फ मसद, तस्लीमउद्दीन, जुम्मन, मन्नान, साहिल, परवेज आदि ने घटना पर शोक जताया है.जोकीहाट पुलिस ने घटना की पुष्टि की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version