कुर्साकांटा अररिया से अपने घर लैलोखर पंचायत स्थित गरैया गांव बाइक से जाने के क्रम में एक युवक से 07 लाख रुपये छिनतई की घटना प्रकाश में आ रही है. पीड़ित बाइक सवार युवक से मिली जानकारी के अनुसार अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर मुमताज चौक के निकट पेट्रोल पंप से पहले उसके बाइक का पीछा करते हुए पीछे से चार पहिया व आगे से बाइक द्वारा ओवरटेक करते हुए चार पहिया वाहन में बैठे अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा 03 फायरिंग करने के साथ पीड़ित युवक पर लोहे के रॉड से मारकर उसे जख्मी कर दिया. साथ ही उसके पास से 07 लाख रुपये छिनतई करने की बातें कही गई है. कुर्साकांटा पीएचसी में इलाजरत घायल में शामिल गरैया वार्ड संख्या 12 निवासी मो खुशदील आलम पिता मो शहजाद आलम व मो शादाब पिता शहाबुद्दीन ने बताया कि जिला मुख्यालय के गोढ़ी चौक स्थित बुलेट शो रुम में बाइक लेने गये थे. वापस घर लौटने के क्रम में उक्त घटना घटित हुई है. पीड़ित दोनों युवक ने हमलावर की पहचान करते हुए कमलदाहा वार्ड संख्या 01 निवासी मो मुल्तान, मो शादिल पिता मो मुल्तान, मो शारिक पिता मो मुल्तान, मो मुल्तान की पत्नी व दामाद द्वारा घटना को अंजाम देने की बातें कही. जिसमें चार पहिया में सवार मो मुल्तान के पुत्र द्वारा पिस्टल से तीन फायरिंग करने की बात कही. जिससे दोनों पीड़ित युवक जख्मी हो गये. इसी बीच मो मुल्तान का छोटा पुत्र मो शारिक लोहे के रॉड से जान से मारने के नियत से सिर पर प्रहार कर दिया. वहीं घायलों ने बताया कि मारपीट के क्रम में आरोपियों ने साथ में रखा 07 लाख रुपया भी छीन लिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां से दोनों घायलों को पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मो दिलखुश आलम की स्थिति गंभीर देख कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं घायलों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास ताराबाड़ी थाना की महिला चौकीदार भी मौजूद थी. मामले को लेकर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि फायरिंग की बात बेबुनियाद व निराधार है. मामला संदेहास्पद लग रहा है. घटना आपसी रंजिश का है. जिसमें लोहे के रॉड से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना पुरानी रंजिश में मारपीट का बताया गया. कुर्साकांटा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल ताराबाड़ी थाना क्षेत्र का होने के कारण पीड़ित को ताराबाड़ी थाना में ही आवेदन देना है. जिसमें पीड़ित दोनों युवक ने बताया कि ताराबाड़ी थाना में आवेदन देने जा रहा हूं.
संबंधित खबर
और खबरें