नरपतगंज. नरपतगंज मुख्यालय स्थित हॉट परिसर से सोमवार की देर शाम अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की घटना के बाद बाइक का सुराग नहीं मिलने पर पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. आवेदन में नरपतगंज के वार्ड 14 निवासी मो एजाज पिता मो नसीम ने बताया कि बाइक संख्या बी 38 क्यू 1333 से सब्जी खरीदने के लिए सोमवार की देर शाम नरपतगंज हाट परिसर गये थे. कुछ ही देर बाद जब पहुंचे तो बाइक वहां से गायब मिली. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें