समारोहपूर्वक मनायी गयी साहित्यकार की जयंती

लोगों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर डाला प्रकाश

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 29, 2025 8:54 PM
feature

45- प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद के द्वारा बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता व मनीष राज के सफल संचालन में स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर साहित्यकार कन्हैया लाल मिश्र प्रभाकर की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों ने साहित्यकार प्रभाकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सैनिक सुनील कुमार झा के स्वागत गान व भक्ति गीत से हुआ. कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं में कन्हैया लाल मिश्र प्रभाकर के हरिशंकर झा, सुरेंद्र प्रसाद मंडल, अरविंद ठाकुर, दिवाकर कुमार, विनोद कुमार तिवारी व सभा अध्यक्ष हेमंत यादव ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्यकार प्रभाकर हिंदी के कथा कार, निबंधकार, पत्रकार व स्वतंत्रता सेनानी थे. उनके लेखन व विशेष कर पत्रों के पढ़ने से जीवन के प्रति उनकी सोच स्पष्ट झलकती है. मौके पर मुख्य रूप से शिव नारायण चौधरी, रामजी मिश्रा, परितोष कुमार, आलोक दुग्गड़, पूनम पांडिया, पलकधारी मंडल, लक्ष्मीकांत, मंगल मंडल, अशोक कुमार, शिवराम साह, जयकांत मंडल सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित थे. ——– फारबिसगंज के ऋतु राज बने कोडरमा के डीसी :46-प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज शहर के सुल्तान पोखर वार्ड संख्या 04 निवासी ऋतु राज के झारखंड के कोडरमा का डीसी बनने पर फारबिसगंज में लोगो में काफी खुशी है. बताया जाता है कि ऋतु राज इससे पूर्व कोडरमा में ही एसडीएम के पद पर पदस्थापित थे. ऋतु राज ने वर्ष 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में 409वां रैंक लाया था. ऋतु राज के पिता रामनाथ चौथरी प्लस टू ली अकादमी के सेवानिवृत्त हैं जबकि उनकी मां मीरा कुमारी राका भी सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं. उनकी बहन डॉ शालिनी रानी नेत्र चिकित्सक हैं. ऋतु राज के झारखंड के कोडरमा का डीसी के पद पर पदस्थापित होने पर उनके माता पिता व स्वजनों के अलावा शहर के गणमान्य लोगों में प्रसिद्ध उद्योगपति मूलचंद गोलछा, समाजसेवी वाहिद अंसारी, रमेश सिंह, युवा व्यवसायी सह सममजसेवी इजहार अंसारी, अधिवक्ता दिलीप वर्मा, प्लस टू ली अकादमी की प्राचार्य नगमा रूही, सुधीर कुमार साह, संजीव शेखर, आजातशत्रु अग्रवाल, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती सहित अन्य ने उन्हें बधाई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version