चार दिनों से लापता किशोर का मिला शव

परिजनों ने किया रोड जाम

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 27, 2025 8:11 PM
an image

चाकू से हत्या करने व तेजाब डालने का परिजनों ने लगाया आरोप अररिया. नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव स्थित वन विभाग के जंगल में चार दिन से लापता 10 वर्षीय किशोर तौसीफ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. यह घटना के बारे में रविवार 27 जुलाई को उस समय पता चला जब एक मवेशी लेकर गये चरवाहे ने जंगल से दुर्गंध आने की सूचना स्थानीय लोगों को दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां तौसीफ का शव सड़ी-गली अवस्था में पाया गया. शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसियारगांव स्थित आजमनगर वार्ड संख्या 01 निवासी मो कमरुल के पुत्र तौसीफ के रूप में हुई. इस घटना ने परिजनों व स्थानीय लोगों आक्रोशित हो गये. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस एक घंटे तक घटनास्थल पर न पहुंचने से गुस्साये आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने एनएच 57 हाइवे को जाम कर विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने किशोर की हत्या की आशंका जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

क्या है मामला

वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठे सवाल

वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाये गये हैं. परिजनों ने कहा कि वन विभाग का जंगल चारों ओर से कांटेदार जाल से घिरा है. साथ ही वहां हर समय वन विभाग पुलिस रहती है. फिर भी उनके बेटे का शव 04 दिन बाद मिलना संदेहास्पद है. इधर इस घटना ने क्षेत्र में वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोग व परिजन इस मामले में निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मृतक किशोर की मौत ने पूरे गांव व आसपास में क्षेत्रों को झकझोर कर रख दिया है. घटनास्थल पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा है. नगर थाना पुलिस में शामिल अपर थानाध्यक्ष पुअनि संजीव कुमार, पुअनि कुमार ऋषिराज सहित सदल बल मौजूद थे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुलझेगी गुत्थी

चार दिन बीत जाने के कारण किशोर का शव काफी बुरी तरह से सड़-गल गया है. शव को उठाने के दौरान भी शरीर के कई हिस्से खुद ब खुद अलग होने लगे. जिसमें शव के काफी सड़ने-गलने के कारण शव को भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. शव की स्थिति को देखकर किशोर की हत्या में चाकू का प्रयोग व तेजाब डालने का परिजनों का आरोप है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version