क्षत-विक्षत था शव
13 मार्च को शीशाबाड़ी से हरिपुर जाने वाली सड़क पर मक्का खेत के निकट सड़क किनारे गड्ढे से कुर्साकांटा पुलिस ने मृतक का हीरो स्पलेंडर बाइक बरामद हुआ. जांच में जुटी पुलिस युवक की तलाशी कर ही रही थी कि शनिवार की दोपहर जहां से बाइक बरामद किया गया था. वहां से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर युवक का क्षत-विक्षत शव की जानकारी मिली. इसकी जानकारी मिलते ही एएसपी रामपुकार सिंह, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह सहित पुलिस बल घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.
पुलिस का क्या कहना है
इस मामले में पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है. एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर स्क्वॉड डॉग, एफएससीएल की मौके पर पहुंचकर जानकारी इकट्ठा कर अपने साथ ले गई है. मृतक के मोबाइल नंबर का सीडीआर खंगाला जा रहा है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन की बात कही.
इसे भी देखें: Video: ‘ऐ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो…’, तेज प्रताप यादव ने वर्दी में पुलिसकर्मी से करवाया डांस
इसे भी पढ़ें: होली के दिन गंडक में तैरता मिला 14 वर्षीय लड़का का शव, मचा हाहाकार, परिजन के सामने बेबस नजर आये SDPO
इसे भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, सरकार से कर दी बड़ी मांग
इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर