अररिया. अररिया- फारबिसगंज फोरलेन मार्ग हडियाबाड़ा टोल टैक्स के समीप एक पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार देने से भाई-बहन बुरी तरह घायल हो गये. जिसे एंबुलेंस1033 के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जिसका इलाज डॉ प्रदीप कुमार की देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक दोनों घायलों को सीटी स्कैन व एक-रे कराने का सलाह दिया है. जानकारी अनुसार बौंसी बसेटी थाना क्षेत्र के मोहनी हरपुर निवासी मो जुनेद जिसका रोल नंबर 23106045 कोड नंबर 3002 है जो फारबिसगंज से एक्जाम देकर लौट रहे थे. साथ में सगी बहन निकहत भी थी. हडियाबाड़ा टोल टैक्स के आसपास पिकअप पिछे से बाइक को ठोकर मार देने के कारण दोनों भाई-बहन बुरी तरह घायल हो गये, तत्काल इलाज जारी है चिकित्सक के मुताबिक सुधार नहीं आने पर जुनैद को रेफर कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें