
नरपतगंज. बसमतिया पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर बेला से ब्राउन शुगर मामले के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी रामचंद्र चौपाल पिता बुद्ध नारायण चौपाल बेला पंचायत के वार्ड संख्या आठ का निवासी है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है. जबकि 24 अप्रैल 2025 को बसमतिया पुलिस द्वारा एक आरोपी को 115 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में दो आरोपित फरार हो गया था. वहीं पुलिस ने दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपित अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है. गिरफ्तार आरोपित पर एसएसबी पर हमला करने के अलावा बसमतिया थाना सहित विभिन्न थानों में आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ब्राउन शुगर मामले में फरार चल रहा था. वहीं बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी पर आधा दर्जन आपराधिक इतिहास दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है