Bihar News: अररिया में करंट के संपर्क में आया ताजिया, जुलूस में शामिल दर्जन भर से अधिक लोग झुलसे

बिहार के अररिया में मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. ताजिया हाई वोल्टेज करंट के संपर्क में आ जाले से कई लोग जख्मी हो गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 17, 2024 3:00 PM
an image

Bihar News: बिहार के अररिया में मुहर्रम के दिन बड़ा हादसा हुआ है. जिले के पलासी थाना क्षेत्र के पिपरा बिजवार में ताजिया जुलूस लेकर निकले करीब दो दर्जन लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए. राहत की खबर यह है कि इस हादसे में अभीतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन करंट लगने से झुलसे लोगों में करीब आधा दर्जन की स्थिति गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अररिया में ताजिया जुलूस में करंट

अररिया की इस घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मुहर्रम का जुलूस निकला था और ताजिया लेकर लोग जा रहे थे. अचानक ताजिया एक हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया. जिससे जुलूस में शामिल लोग इसकी चपेट में आ गए. करीब दो दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए. बताया कि आनन-फानन में इन घायलों को इलाज के लिए पलासी के सरकारी अस्पताल में लाया गया. जहां कुछ लोगों की हालत अधिक गंभीर देखते हुए उन्हें अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया.

ALSO READ: भागलपुर में हिंदू महिलाएं ताजिया की करती हैं पूजा तब निकलता है जुलूस, मुहर्रम में हिंदू ही बनते हैं खलीफा

सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया

जुलूस में करंट की चपेट में आए लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जख्मी के परिजन भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे हैं. अस्पताल के कर्मी फौरन इलाज में जुटे और स्लाइन वगैरह भी घायलों को चढ़ाया गया है. फिलहाल किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.

सीतामढ़ी में दो गुटों में विवाद

बता दें कि मुहर्रम के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम जिलों में विशेष तैयारी की गयी थी. वहीं बुधवार को मुहर्रम के ताजिया जुलूस निकलने पर कई जगहों पर विवाद भी सामने आए. सीतामढ़ी में ताजिया लेकर निकले दो गुट आमने-सामने हो गए. दोनों की ओर से पथराव भी किया गया जिसके बाद पुलिस फौरन सक्रिय हुई और शरारती तत्वों को खदेड़ दिया. हल्का बल प्रयोग भी पुलिस ने किया और स्थिति को सामान्य बनाया. इस दौरान कुछ लोग जख्मी भी हो गए जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version