अररिया. विगत 29 जून को भात का माड़ फेंकते समय पलासी थाना क्षेत्र के पकड़ी बेलवाड़ी निवासी शौकत अली की ढाई साल की पुत्री आयानूर माड़ से बुरी तरह झुलस गयी थी. जिसे तत्काल सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां कुछ बिचौलियों ने परिजनों को बहला फुसलाकर निजी चिकित्सक के पास ले गये. जहां 18 दिन तक लगातार उपचार जारी रखा. जब बच्ची की स्थिति नाजुक होने लगी तो सोमवार की देर शाम ऑक्सीजन के बहाने सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. जहां डॉ अमित कुमार ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, परिजन आरोप लगाया है कि निजी क्लिनिक में मन मुताबिक फीस भी ली गयी. गलत उपचार के कारण बच्ची की मौत हो गयी है, जिससे परिजन में भारी आक्रोश था.
संबंधित खबर
और खबरें