किराना व्यवसायी के बड़े पुत्र की संदिग्ध स्थिति में मौत

दुकान में फांसी के फंदे से लटका मिला शव, 04 साल पूर्व 2021 में छोटे पुत्र ने घर में फांसी लगा कर ली थी आत्महत्या

By SHARATH TRIPATHI | June 18, 2025 12:38 AM
an image

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के आश्रम चौक स्थित एक किराना व्यवसायी के बड़े पुत्र ने दुकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि फंदे से लटके शव की स्थिति देख मामला संदेहास्पद लग रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि संध्या में करीब साढ़े 07 से 08 के बीच आश्रम चौक स्थित अपने दुकान पर आश्रम मुहल्ला वार्ड संख्या 10 निवासी सत्यम मिश्रा पिता श्रीकांत मिश्रा दुकानदारी कर रहा था. इसी दौरान अचानक से उसने दुकान का शटर अंदर से बंद कर लिया. करीब साढ़े 08 बजे के आसपास उसकी मां दुकान पर पहुंचीं. उन्होंने शटर उठाकर देखा तो उनका पुत्र सत्यम मिश्रा पंखे से लाल कपड़े के फंदे से लटका हुआ मिला. इसके बाद उनके रोने-चीखने पर आसपास के स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे. फिर पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी सूचित किया गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुटी थी. बता दें कि चार वर्ष पूर्व 2021 में सत्यम मिश्रा के छोटे भाई सिद्धार्थ मिश्रा ने भी अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तब परिजनों ने बताया था कि सिद्धार्थ मिश्रा डिप्रेशन का शिकार था. घर के दोनों बड़े व छोटे पुत्र ने आत्महत्या कर ली है. इससे यह मामला संदेहास्पद लग रहा है. हालांकि यह अब पुलिसिया जांच व अनुसंधान का विषय है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version