अररिया. जिले में गृह रक्षक के रिक्त पदों पर स्वच्छ नामांकन को लेकर 25 मई से 04 जून तक आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हो चुका है. इस क्रम में उम्मीदवारों को दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक स्पर्धा में उनके प्रदर्शन के आधार पर मानक के अनुरूप अंक प्रदान किया गया. शारीरिक दक्षता में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की रिक्तियों के अनुसार मेधा सूची बनाने पर कार्य उच्च स्तरीय समिति के द्वारा निष्पक्ष तरीके से किया जा रहा है. इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा शारीरिक दक्षता में सफल अभ्यर्थियों से अपील किया गया है कि वे अंतिम परीक्षा परिणाम में जगह बनाने के नाम पर कार्य कर रहे किसी भी असामाजिक तत्व/ बिचौलिया आदि के चंगुल में ना फंसे. जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी ना केवल ऐसे तत्वों से दूर रहें. बल्कि उनकी सूचना भी सीधे उनके कार्यालय में आकर या मोबाइल नंबर 8340721879 पर दें. ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई की जा सके.16
संबंधित खबर
और खबरें