भरगामा. बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से भरगामा प्रखंड के सभागार भवन में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता राजस्व पदाधिकारी रवि राज ने की. बैठक में आरओ रवि राज ने सभी उपस्थित जनों से अपील की कि वे बकरीद पर्व को आपसी भाईचारे, मेल-मिलाप व सौहार्द के साथ मनाएं. पर्व के दौरान किसी प्रकार की अफवाह, असामाजिक गतिविधि या शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन सतर्क है व सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट न डालें व न ही साझा करें. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी दी कि पर्व के दौरान थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट की देखरेख में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अतिरिक्त गश्ती दल लगातार सक्रिय रहेंगे व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. मौके पर मुखिया धनंजय सिंह भंटू, सरपंच राजकुमार मेहता, कुलदीप यादव, पूर्व मुखिया बबलू रजक, मणिलाल भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे.1
संबंधित खबर
और खबरें