परमाराध्या श्री-श्री बड़मां का मनाया जन्मदिवस

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 30, 2025 8:52 PM
an image

फारबिसगंज. परमप्रेममय श्री-श्री ठाकुर के मंदिर सह सत्संग केंद्र फारबिसगंज में श्री-श्री ठाकुर जी की लीलासङ्गिनी श्री-श्रीबड़मां का शुभ 132वां जन्मदिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई. उसके बाद विभिन्न धर्मग्रंथों के पाठ के पश्चात सत्संग व नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें भानुदा, विजय भगत,आयुष झा, कल्पना देवी,पूजा देवी व मोनिका भगत द्वारा एक से एक भजन प्रस्तुत की. उसके बाद पुनीत अग्रवाल व स्थानीय ऋत्विक समीरदा द्वारा श्री-श्री बड़मां के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. इस मौके पर समीर कुमार दे, विजयकांत झा, ब्रजेंद्न नारायण सिंह, हीरालाल दास, वीरेंद्र मंडल ,राजाराम राय, पुनीत अग्रवाल, विजय भगत, ओम प्रकाश साह ,शिव कुमार अग्रवाल,महेश साह, कपिल केसरी, कामेश्वर शर्मा,रविनदर शर्मा,किशन कुमार, विकास मेहता, बैद्यनाथ राय सहित अन्य सत्संग प्रेमी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version