परवाहा. बुधवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के छतियौना पंचायत के वार्ड संख्या 11 में घर के बगल स्थित गड्ढे में डूबने से एक तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक फरहान (03) वर्ष पिता मो मुस्तफा छतियौना पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी है. परिजनों ने बताया कि बच्चा खेल रहा था. खेलने के क्रम में ही बच्चा घर के पूरब दिशा में स्थित गड्ढे में चला गया. जहां गड्ढा में डूबने से बालक की मौत हो गयी. बालक की मौत के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना का सूचना पर रानीगंज थाना के दारोगा मदन कुमार राय सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें