ओलंपियाड में बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को दिया प्रमाणपत्र

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 14, 2025 7:15 PM
feature

सिकटी. विगत जनवरी माह में आयोजित ओलंपियाड परीक्षा के तहत साइंस, मैथ, जीके, इंग्लिश व सोशल साइंस की अंतिम परीक्षा छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस परिणाम से आवासीय अभिनव विद्या बिहार में शिक्षकों व छात्रों के बीच परीक्षा आयोजन समिति के सदस्यों ने शनिवार को विद्यालय पहुंच कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के बीच गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किया. साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. विद्यालय संचालक सह संस्थापक प्रधान केदारनाथ मिश्र ने बताया कि ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में सहारा एडवांस वर्ल्ड स्कूल पूर्णिया में आयोजित की गयी थी. जिसमे 75 छात्रों ने भाग लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन में शामिल अक्षर प्रवर, अंकुर विशेष, उन्नति राज, निगम कुमार यादव, शुभम कुमार झा, हर्ष राज , आर्यन कुमार, आर्यन कुमार झा, शिवम् कुमार साह, अभय कुमार,अमन कुमार ,राहत अयाज, सिद्धार्थ सरदार, विराज वैभव, राजवीर,सानमेय आनन्द, सुशांत कुमार सहित पचास अन्य बच्चे शामिल हैं.5

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version