समर कैंप का बच्चों ने लिया भरपूर आनंद

स्कॉटिश पब्लिक स्कूल राजोखर में समर कैंप का आयोजन

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 4, 2025 6:50 PM
an image

अररिया. स्कॉटिश पब्लिक स्कूल अररिया ने सोमवार को राजोखर में एक भव्य समर कैंप का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक सत्र के मध्य में मनोरंजक, रोमांचक व ज्ञानवर्धक अनुभव प्रदान करना था. समर कैंप में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जिप लाइन, मोगली वॉक, वॉल क्लाइंबिंग, आर्चरी बोर्ड, डबल रोप ब्रिज, रेन डांस, बूगी वूगी, मैजिक शो, व एक अद्भुत प्लैनेटेरियम (तारामंडल शो) जैसी गतिविधियों का आनंद उठाया. प्लैनेटेरियम शो ने छात्रों को ब्रह्मांड व अंतरिक्ष के रहस्यों से परिचित कराया. उनके ज्ञान की दुनिया को और भी व्यापक बना दिया. स्कूल के डायरेक्टर अनूप कुमार ने इस सफल आयोजन के लिए पूरे स्टाफ की टीम भावना व सक्रिय सहयोग की सराहना की. उन्होंने विशेष रूप से कोऑर्डिनेटर कुमार आर्यन, प्राचार्य दाबिर आलम व सभी शिक्षक व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने आयोजन के अधिकारिक एडवेंचर पार्टनर (एडू स्कूल एडवेंचर) व राजस्थान से आये प्रशिक्षित विशेषज्ञों का भी आभार व्यक्त किया. जिनकी निगरानी में सभी गतिविधियां पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ कराई गयी. मौके परर कोऑर्डिनेटर कुमार आर्यन ने कहा इस समर कैंप की सबसे खास बात रही इसकी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, अद्भुत गतिविधियां व बच्चों के लिए प्लैनेटेरियम जैसी शैक्षणिक पहल हमारा विद्यालय हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. समर कैंप 2025 न केवल छात्रों के लिए एक मनोरंजन व रोमांच का अवसर रहा. बल्कि यह विद्यालय की उस सोच को भी दर्शाता है. जिसमें शिक्षा के साथ-साथ आनंद, अनुभव व आत्मविश्वास को भी महत्वपूर्ण माना जाता है.11

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version