छठ के बाद बिहार में ही होगा आपके बच्चों के रोजगार का इंतजाम : पीके

अररिया में प्रशांत किशोर ने किया बड़ा ऐलान

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 14, 2025 7:49 PM
an image

.बिहार बदलाव यात्रा के दौरान अररिया पहुंचे प्रशांत किशोर, सिकटी में जनसभा को किया संबोधित .दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष व महिलाओं को 2000 रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मिलेगी मुफ्त शिक्षा अररिया. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत सोमवार को अररिया के सिकटी विधानसभा अंतर्गत पलासी प्रखंड के डाक बंगला मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया. इससे पहले जोकीहाट से लेकर सिकटी तक रास्ते में प्रशांत किशोर का विभिन्न स्थानों पर नागरिक अभिनंदन किया गया. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया. जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया. पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर व देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया. इसलिए आपके बच्चे मोदी के गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज यहां लोगों को जागरूक करने आये हैं, उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिये. अगर विधानसभा चुनाव के बाद आपके बच्चों को बिहार में अच्छी शिक्षा व रोजगार नहीं मिला तो आकर प्रशांत किशोर का गर्दन पकड़ लेना. कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष व महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी. कहा कि इस साल छठ के बाद अररिया के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. इस दौरान मंच पर जन सुराज के जिलाध्यक्ष अली राजा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ फरहत आरा, कोर कमेटी सदस्य फैसल जावेद, सीमांचल प्रभारी डॉक्टर रजनीश कुमार झा समेत कई नेता मौजूद थे.36

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version