थाना में चलाया गया सफाई अभियान

पुलिस जवानों ने दिया सफाई का संदेश

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 27, 2025 9:23 PM
an image

36-प्रतिनिधि, अररिया एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना परिसर में रविवार को पुलिस जवानों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर थाना परिसर, अपने-अपने आवासन व कार्यालय की साफ-सफाई की. साथ हीं पुलिस कर्मियों ने थाना में लगे फुल-पत्तियों को भी सराहते हुये उनमें पानी डाला. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सफाई कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया है. संदेश में आसपास की साफ-सफाई बेहतर हो, आगंतुक सहित वहां बैठने वाले लोगों को एक अच्छा फीलिंग आये व लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश जाये. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है. थाना की साफ-सफाई को लेकर पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में एसपी अंजनी कुमार ने जिला के सभी थानाध्यक्षों को थाना परिसर की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया है. एसपी के निर्देश पर रविवार को जिला अंतर्गत थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया व थाना परिसर की साफ-सफाई की. सफाई के दौरान पुलिस जवानों व चौकीदारों ने कचरा हटाकर थाना को स्वच्छ बनाया व स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सफाई कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version